उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री गत दिवस देर रात हरोली उपमंडल के दुलैहड़ स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित “द्वितीय विशाल दंगल” के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।इस दो दिवसीय पारंपरिक दंगल (छिन्ज) का आयोजन दंगल कमेटी दुलैहड़ द्वारा किया गया था,जिसमें देश-प्रदेश के नामी पहलवानों ने भाग लिया।समारोह में हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों के साथ उपमुख्यमंत्री ने दंगल मुकाबलों का आनंद लिया और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और खेल भावना का आपस में गहरा नाता है,और ऐसे आयोजनों से युवाओं में अनुशासन,साहस और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूती मिलती है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों को आधुनिक सुविधाओं के साथ जोड़कर युवाओं को नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।श्री अग्निहोत्री ने इस अवसर पर दंगल कमेटी दुलैहड़ को एक लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की और सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई दी।कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड़ की अंडर-19 बॉयज हैंडबॉल टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया।उन्होंने दंगल के विजेता हुसैन ईरानी और उपविजेता भूपेंद्र अजनाला को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आयोजन समिति दंगल कमेटी दुलैहड़ के प्रधान करण सिंह ने उपमुख्यमंत्री को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी,एस.सी.सेल हरोली की प्रधान सुनीता,दुलैहड़ पंचायत के उपप्रधान पवन ठाकुर,आयोजन समिति के सदस्य नीतिश शर्मा,ऐडवोकेट रणदीप ठाकुर,मनजीत सिंह,कमल,नंद किशोर,लवली,दर्शन,चमन लाल,सुच्चा सिंह,विजय,डीएसपी मोहन रावत सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि,खेल प्रेमी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *