नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार हर दिन शर्मनाक व्यवहार कर रही है।पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।लोग इलाज के लिए भटक रहे हैं।छोटी सी छोटी जांच भी अस्पतालों में नहीं हो पा रही है।आईजीएमसी में बाकी बीमारियां तो छोड़ दीजिए कैंसर जैसी बीमारियों के लिए भी लोगों को दवाएं नहीं मिल रही हैं।लोग डॉक्टर की पर्ची लेकर दवा के लिए जाते हैं तो उन्हें कह दिया जाता है कि हमारा करोड़ों का बकाया है और हम अब दवाएं नहीं दे सकते।हिम केयर का 400 करोड़ से ज्यादा बकाया है।इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के मुखिया और आलाधिकारी परिवार के साथ लंदन पेरिस के दौरे का प्लान बना रहे हैं।प्रदेश सरकार हर तरीके से बेशर्मी पर उतारू है।सदन से लेकर सड़क तक भारतीय जनता पार्टी जब भी हिम केयर और आपदा प्रभावितों के मुद्दे को उठाती है तो सरकार मैं बैठे लोग हंस कर टाल देते हैं,केंद्र सरकार अथवा पूर्व सरकार को दोषी ठहरा देते हैं।क्या इसी तरह से प्रदेश की सरकार चलाई जाएगी?जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पूरे प्रदेश में जाकर देखा है आपदा प्रभावितों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।आपदा प्रभावित को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।लोगों को ढाई हजार रुपए की फौरी राहत भी नहीं मिल पाई है।पूरी तरह से असहाय लोगों को मिलने वाली सहारा पेंशन भी बंद हो गई है।सरकार पूरे देश में घूम घूम कर आर्थिक तंगी का रोना रो रही है,निगम कर्मचारियों को वेतन और पेंशन नहीं मिली है लेकिन सरकार के मंत्री अधिकारी और विधायक परिवार सहित लंदन पेरिस की यात्राएं करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *