प्रकृति पार्क ‘पोआबो’ के गेट पर सड़क किनारे डस्टबिन से फैली गंदगी से लोगों में आक्रोश।

शिमला के साथ लगती डुम्मी पंचायत स्थित नेचर पार्क पोआबो,के आस पास लगे कूड़े के ढेर से यहां लोगों को रोजाना समस्या झेलनी पड़ रही है,खासकर बरसात के मौसम में क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की अनदेखी से स्थानीय लोगों में भारी रोष है,करोड़ो की लागत से तैयार इस पार्क के मुख्य द्वार के पास सड़क किनारे पंचायत द्वारा लगाया गया डस्टबिन लंबे समय से सफाई की अनदेखी का शिकार है।यहां अक्सर कूड़ा डस्टबिन के बाहर बिखरा रहता है,क्षेत्र में इस बदहाल सफाई व्यवस्था का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है,बरसात के इस मौसम में एक ओर जलजनित रोगों का पहले की खतरा बना रहता है दूसरी ओर क्षेत्र में इस बदहाल सफाई व्यवस्था से रोग फैलने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है,यहां फैली गंदगी आसपास के वातावरण को भी दूषित कर रही है जिससे क्षेत्र में संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का आरोप है इस गंभीर विषय के समाधान को लेकर कई बार पंचायत प्रतिनिधि को शिकायत कर चुके हैं लेकिन नतीजा शून्य है समस्या के समाधान को लेकर पंचायत स्तर पर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।पंचायतवासियों के मुताबिक पार्क से कुछ ही दूरी पर एक तालाब में भी गंदगी जमा हो चुकी है,जिससे हालात और अधिक गंभीर हो गए हैं।स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों से मांग की है कि नेचर पार्क के गेट और आसपास सफाई व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त की जाए ताकि स्थानीय लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *