
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीबों के लिए और आम लोगों के लिए एक बहुत बड़ा राहत का पैकेज दिया है।उन्होंने कहा कि जो आम आदमी की रोजमर्रा की वस्तुएं हैं,उस पर बड़ी मात्रा में जीएसटी घटाया गया है,जिससे करोड़ों देशवासियों को लाभ होगा,डा.बिंदल ने कहा कि गेहूं,आटा जैसी रोजमर्रा की चीजें,जिन्हें आम आदमी खरीदता है,उन उपर जीएसटी शून्य कर दिया गया है।इसी प्रकार दूध,पनीर,ढाबो में बिकने वाला परांठा,चपाती,दाल,सब्जी,फ्रूट जूस आदि पर टैक्स को बहुत कम कर दिया है और ये बहुत बड़ी देन प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी है,लगभग 60-70 प्रतिशत चीजों पर टैक्स को घटाया गया है व शून्य किया गया है।उन्होंनेे कहा कि पहले जीएसटी के चार स्लैब होते थे,परंतु अब केवल दो स्लैब ही रखे गए हैं और जिन चीजों को हम प्रोमोट नहीं करते या जिन चीजों का इस्तेमाल हमारे लिए हानिकारक होता है,उनको 40 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है।
