
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच प्रश्रकाल में ही जोरदार बहस हो गई।सदन में सरकारी संस्थानों को बंद करने का मामला गरमाया और थुनाग बागबानी कालेज को शिफ्ट करने का मु़द्दा जयराम ने उठा दिया।मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि यदि आप कालेज बना गए होते,तो कैसे ट्रांसफर होता।जयराम ने कहा कि जमीन दे दी,टेंडर के लिए 10 करोड़ दे दिए,लेकिन वर्तमान सरकार ने पैसा भी वापस मंगवा लिया।मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अब तक 126 नए संस्थान खोले हैं।पूर्व सरकार के आखिरी छह महीनों में बिना किसी ठोस आधार के कई संस्थान खोले गए थे,जिनकी समीक्षा की गई।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने केवल उन्हीं स्कूलों को बंद किया है,जिनमें जीरो एनरोलमेंट थी।उन्होंने स्पष्ट किया कि 628 स्कूल इसलिए बंद किए गए,क्योंकि उनमें कोई विद्यार्थी ही नहीं था।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री विधानसभा के मानसून सत्र में शुक्रवार को विधायक दलीप ठाकुर के सवाल का जवाब देते हुए बोल रहे थे।विधायक दलीप ठाकुर ने प्रश्नकाल में सरकार द्वारा कितने संस्थान खोले गए और कितने संस्थान डिनोटिफाई किए गए,इसका सवाल लगाया था,प्रश्नकाल के दौरान शिक्षण संस्थानों को बंद करने का मुद्दा गरमा गया।सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने इस पर सरकार को घेरा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।विपक्ष ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार लगातार स्कूलों और कालेजों को बंद करने व स्थानांतरित करने का काम कर रही है।
