
कुल्लू जिला के भुंतर और सांबरी ढांक में रविवार को दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आईं हैं।जानकारी के अनुसार भुंतर में डफ डंबर ब्रिज के पास एक तिब्बती महिला ने अपने बच्चे के साथ ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार महिला ने पहले अपने बच्चे को नदी में फैंका और फिर खुद नदी में कूद गई। वहीं,सांबरी ढांक इलाके में एक युवक ने सतलुज नदी में छलांग लगा दी।वहां मौजूद एक व्यक्ति ने युवक को नदी में कूदते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।भुंतर में ब्यास नदी में छलांग लगाने वाली महिला की पहचान तेनजिन चोटसो (36) पुत्री टेसगा निवासी तिब्बत के रूप में हुई है। यह महिला अपने छोटे बच्चे तेनजिन कुंक्याब (4)के सहित नदी में कूदी है।वहीं,ब्रौ पुलिस थाना के तहत नदी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान कमल (22) पुत्र नर बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है।इसकी पत्नी रमा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 24 अगस्त को उसे पेट में दर्द हुआ तो पति उसे खनेरी अस्पताल लेकर गया जिसके बाद वहां से वह गायब हो गया।वह पति को अस्पताल में ढूंढती रही लेकिन वह नहीं मिला।मंगलवार को उसे सूचना मिली कि सांबरी ढांक से किसी ने नदी में छलांग लगाई है।कपड़ों व जूतों को देखने के बाद पता चला कि यह उसके पति के हैं।उसे शक है कि नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाला उसका पति है।पुलिस ने दोनों घटनाओं के लेकर सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया है और शवों को बरामद करने के लिए प्रयास जारी हैं।
