Oplus_131072

न्यू टुटू में आयोजित शिविर में 102 लोगों ने करवाई अपने स्वास्थ्य की जांच,31 लोगों ने किया रक्दान।

शिमला नगर निगम के अंतर्गत आने वाले मज्याठ वार्ड में रविवार को स्थानीय पार्षद अनीता शर्मा द्वारा शुरू किए गए स्वतंत्रता दिवस पखवाड़े के तहत रक्तदान एवम् स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

डी.डी.यू अस्पताल एवं आर्य मैडिकल टुटू के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में स्थानीय लोगों में रक्तदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया,खराब मौसम के बावजूद स्थानीय लोगों विशेषकर महिलाओं और युवाओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।

सुबह दस से शाम पांच बजे तक आयोजित इस शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई,आर्य मैडिकल टुटू के चिकित्सक व उनकी टीम ने 102 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवाईयां भी वितरित की।

इस दौरान टीम ने मैडिसन जांच,बी.पी टैस्ट,मॉनटिरिंग,बोर्न डेंस्टी,शुगर और हिमोगलोबिन की जांच की।वहीं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक टिप्स दिए,जांच टीम में डा.नवीन,चंद्र कला,नेहा,मुकुल,मनु,नीतिश शामिल रहे।

वहीं डी.डी.यू अस्पताल की टीम ने रक्दान शिविर के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई,इस दौरान वार्ड के 31 लोगों ने रक्दान किया।डी.डी.यू अस्पताल से आई डा.गंगा ने भी लोगों को रक्दान के फायदे को लेकर जागरूक किया।

इस मौके पर मज्याठ वार्ड की पार्षद अनीता शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता/माह पखवाड़े के तहत यह कार्यकम आयोजित किया गया है जिसके सफल आयोजन में वार्ड के लोगों ने अहम भूमिका निभाई है।

इससे पूर्व पखवाड़े के तहत स्वच्छता कार्यक्रम और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।इस मौके पर पूर्व पार्षद दिवाकर देव शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *