
हिमाचल प्रदेश में पहले से जारी मानसून और आपदाओं के बीच सोमवार रात भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया।कांगड़ा जिले में रात करीब 9 बजकर 28 मिनट पर धरती हिल गई।अचानक आए इन झटकों से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई है।भूकंप का केंद्र 32.23 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.38 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था।इसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर रही।भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए।राहत की बात यह रही कि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। अचानक आई इस हलचल ने लोगों को सहमा जरूर दिया क्योंकि राज्य पहले से ही बाढ़,भूस्खलन और बादल फटने जैसी आपदाओं से जूझ रहा है।राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार पिछले दिनों में हिमाचल प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों जैसे चंबा,मंडी,कुल्लू,लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं।हालांकि इन झटकों से किसी प्रकार की बड़ी क्षति की खबर नहीं रही है,लेकिन लगातार आ रहे भूकंप लोगों को चिंता में डाल रहे हैं।हिमाचल प्रदेश भूकंपीय दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र है और राज्य का अधिकांश हिस्सा भूकंप जोन-4 और जोन-5 में आता है।
