शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दो दिवसीय ज़िला स्तरीय रिहाली मेला (ठियोग उत्सव) में शिरकत की।उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमारे प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग हैं।उन्होंने युवाओं से प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने का आवाहन किया।उन्होंने कहा कि ठियोग सफ़ाई के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है जोकि ज़िला शिमला के लिए गौरव का विषय है।उन्होंने कहा कि ठियोग क्रांतिकारियों का क्षेत्र भी रहा है और इस क्षेत्र ने अपनी परंपरा,सभ्यता और संस्कृति को जीवित रखा है उसके लिए भी यहाँ के लोग बधाई के पात्र है।रोहित ठाकुर ने कहा कि ठियोग कोटगढ़ कुमारसैन क्षेत्र सेब बाहुल्य क्षेत्र और सेब की खेती की शुरुआत भी इसी क्षेत्र से हुई है।

उन्होंने कहा कि विद्या स्टॉक्स के समय के लटके प्रोजैक्ट्स को कुलदीप राठौर धरातल पर उतार रहे हैं जिसके लिए वह बधाई के पात्र है।ठियोग में सिविल अस्पताल जल्द ज़िला अस्पताल होगा जिसके लिए मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक स्वीकृति दी है उससे लगभग 9 विधानसभा क्षेत्रों को लाभ होगा।उन्होंने सभी अधिकारियों और नगर परिषद की पूरी टीम को कार्यक्रम के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि मिस ठियोग प्रतियोगिता में बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।उन्होंने बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया।

मिस ठियोग प्रतियोगिता रही मुख्य आकर्षण,अनन्या ने जीता खिताब:ठियोग उत्सव में पहली बार मिस ठियोग प्रतियोगिता आयोजित की है जोकि ठियोग उत्सव का मुख्य आकर्षण रही जिसमें 10 युवतियों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता के लिए 18 युवतियों ने पंजीकरण करवाया था जिसमें से 10 युवतियों का चयन किया गया था।प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा अनन्या को मिस ठियोग चुना गया और फर्स्ट रनर अप भुवनेश्वरी और सेकंड रनर अप साऊ वर्मा को चुना गया।

निर्णायक के रूप में मिस यूनिवर्स हिमाचल 2024 अनुष्का दत्ता और सिमरन में अहम भूमिका निभाई।इस दौरान विधायक ठियोग कुलदीप सिंह राठौर,उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम केहर सिंह खाची,अध्यक्ष नगर परिषद ठियोग अनिल ग्रोवर,उपाध्यक्ष नीतू मेहता,उपमंडल दण्डाधिकारी ठियोग डॉ (मेजर) शशांक गुप्ता,डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा,ज़िला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *