
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सावन मास की पूर्णिमा पर राजभवन में पवन हवन यज्ञ किया और शांति तथा सुरक्षा के लिये प्रार्थना की।उन्होंने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में लगातार हो रही प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा और ऐसी घटनाओं की पुनर्वावृति न हो,इसके लिए आहूति डाली।लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल और राजभवन के सभी कर्मियों ने हवन यज्ञ में भाग लिया।राज्यपाल ने कहा,‘हम हिमाचल के लोग धर्म को मानने वाले लोग हैं और हमारा यह अटूट विश्वास है कि इस तरह के आयोजन निश्चित तौर पर देवभूमि को प्राकृतिक प्रकोप से बचाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों से हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से काफी नुकसान हो रहा है।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वह स्वयं भी मंडी जिले के सिरोज क्षेत्र गए थे और नुकसान का जायज़ा लिया था।इस आपदा में काफी जन-धन की हानि हुई है।उन्होंने कहा कि हवन के माध्यम से उन्होंने सभी पूण्य आत्माओं की शांति के लिए भी प्रार्थना की है।

इसके बाद,मैत्री संस्था तथा राज्य रेडक्रॉस की महिलाओं ने राज्यपाल की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनकी लम्बी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।राज्यपाल ने कहा कि रक्षासूत्र की नन्ही डोर कलाई ही नहीं,आत्मा को भी जोड़ती है।उन्होंने स्नेह और विश्वास के इस पावन पर्व रक्षाबंधन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।राज्यपाल के सचिव श्री सी.पी.वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

