
शिमला में रविवार को एक चलती कार पर पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ और गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी।हादसा तहसील सुन्नी के दाड़गी के पास हुआ।प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे।इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।अन्य दो लोग घायल हो गए हैं।इस कार में चालक विकास गांव जम्मू उम्र 43 वर्ष और नितेश कुमार गांव जम्मू उम्र 30 वर्ष और लेखराज गांव जम्मू डाकघर चनावग तहसील व थाना सुन्नी जिला शिमला उम्र करीब 37 वर्ष बैठे थे।अचानक हुई इस घटना में लेखराज की मौके पर ही मृत्यु हो गई।जबकि विकास और नितेश कुमार को चोटें आई हैं।दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है

