
जिला शिमला के उप मण्डल जुब्बल के अंतर्गत राथल में दिनांक 8 और 9 अगस्त 2025 को आयोजित होने जिला स्तरीय राथल मेला की तैयारियों को लेकर उपमण्डल दण्डाधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला स्तरीय राथल मेले के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के विषय में विचार विमर्श हुआ।गुरमीत नेगी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,लोक निर्माण,पुलिस,जल शक्ति एवं विद्युत विभागों के अधिकारियों से चर्चा की और मेला के दौरान व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।गौरतलब है कि राथल मेला शुराचली क्षेत्र में मनाया जाने वाला एक बड़ा मेला है जिसमें देवता बनाड़,देवता देशमालिया,और पवासी देवता भाग लेते हैं और इस मेले में शुराचली व साथ लगते क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।बैठक में डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान,खण्ड विकास अधिकारी जुब्बल करण सिंह,नायब तहसीलदार सरस्वतीनगर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
