नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को आपदा प्रभावित सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग और जंजैहली क्षेत्र का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने थुनाग में लंगर चला रहे शिवशरण श्री राम लंगर सेवा घुमारवीं के सेवादारों को सम्मानित किया। आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर गए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने 11 ग्राम पंचायतों के आपदा प्रभावितों को चेक द्वारा सहायता राशि भी वितरित की।साथ ही उन्होंने सभी दानी सज्जनों का भी आभार जताया,जिनके सहयोग से आपदा प्रभावितों की मदद हो रही है।नेता प्रतिपक्ष ने कांढ़ा,थरजूनकेलोधार)परवाड़ा,सरोआ,अणाह,बाड़ा,मुसरानी,बस्सी,धार जरोल,तुंगाधार,शरन पंचायतों में 53 लोगों को चेक के माध्यम से आर्थिक सहायता भी की।इन सभी के घर त्रासदी में पूरी तरीके से नष्ट हो गए हैं और उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है।ये सभी लोग या तो अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हैं या फिर किसी न किसी अस्थायी राहत शिविर में रह रहे हैं।जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा आपदा राहत के कार्य में बहुत शिथिलता बरती जा रही है।सरकार जितना जुबानी जमा खर्च कह रही है,वैसा कुछ जमीन पर नजर नहीं आ रहा है।हमनें बार-बार कहा है कि सडक़ें बंद होने की वजह से लोग आपदा से बच गए कृषि और बागबानी उत्पाद मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।इस कारण उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।यह पूरा इलाका ही कृषि-बागबानी और फूलों की खेती पर निर्भर करता है और यह सभी उत्पाद बहुत कम समय में नष्ट हो जाते हैं।इसलिए उनका समय पर बाजार पहुंचना जरूरी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *