Oplus_131072

वर्ष भर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली भीमाकाली सेवा समिति द्वारा शहर को स्वच्छ सुंदर व हरा भरा बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाई जा रही है।

इसी कड़ी में समिति द्वारा शिमला के उपनगर टूटू “पावर हाऊस “स्थित हनुमान टेकरी मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों,सदस्यों,स्थानीय जनता विशेषकर महिलाओं और युवाओं ने मंदिर परिसर के आस पास फलदार व औषधीय पौधों सहित विभिन्न प्रजातियों के सैंकड़ों पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस से पूर्व समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर ईश्वर से समस्त प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

वहीं समिति की ओर से वृक्षारोपण के बाद इन पौधों की उचित देखभाल के लिए सभी की जिम्मेदारियां तय की गईं।

समिति के सदस्यों ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी।

समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण रहा बल्कि सामाजिक एकता और जन-जागरूकता का भी मिसाल बना।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *