अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का रविवार को विधिवत तरीके से शुभारंभ हो गया है।राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पारंपरिक कुंजड़ी मल्हार गायन के बीच ऐतिहासिक चौगान में ध्वजारोहण कर मिंजर मेले का शुभारंभ किया।इससे पहले मिर्जा परिवार के मुखिया एजाज मिर्जा ने परंपरा का निर्वहन करते हुए भगवान रघुवीर को मिंजर अर्पित करने की रस्म अदा की।रविवार सवेरे नगर परिषद चंबा के कार्यालय से शोभायात्रा आरंभ होकर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंची।

बैंड-बाजे,ढोल-नगाड़े की थाप पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकार थिरकते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए।शहर के मंदिरों की पूजा-अर्चना और मिंजर अर्पित करने के बाद चौगान मैदान तक शोभायात्रा निकाली गई।उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल ने मुख्यातिथि सहित सभी गणमानयों का स्वागत किया।अपने संबोधन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रदेश का गौरवशाली इतिहास और समृद्ध लोक परंपराएं प्रदेश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।ऐतिहासिक मिंजर मेले की अपनी अलग पहचान है।उन्होंने मेले के सफल आयोजन में आधुनिकता के उचित समावेश पर बल दिया।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि स्थानीय पारंपरिक लोक संस्कृति और सामाजिक सौहार्द को वे इसी तरह संरक्षित रखें।इस मौके पर राज्यपाल ने विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं की प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने राज्यपाल को मिंजर भेंट की।मिंजर मेला आयोजन समिति की ओर से उपायुक्त एवं अध्यक्ष मुकेश रेपस्वाल ने राज्यपाल को सम्मानित किया।राज्यपाल ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी शुभारंभ किया।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया,विधायक नीरज नैय्यर,डीएस ठाकुर,डॉ.हंसराज सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *