Oplus_131072

मज्याठ वार्ड की मासिक बैठक रविवार को पार्षद अनीता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में वार्ड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा हुई।वहीं आगामी समय में प्रस्तावित कार्यों को लेकर भी रोडमैप तैयार किया गया,इसके अतिरिक्त बैठक में स्थानीय लोगों ने अत्याधिक आर रहे बिजली व पानी के बिलों का मामला भी पार्षद के समक्ष उठाया।लोगों ने पार्षद अनीता शर्मा को बताया कि सरकार के निर्दशों के बिना एन.ओ.सी मीटर उपभोक्ता को कर्मिशियल दरों पर बिजली बिल दिए जा रहे है।जबकि उनके मीटर घरेलू प्रयोग में है।ऐसे में मर्ज ऐरिया के लोगों को इस मामले में सरकार से राहत प्रदान करवाई जाए।

इस पर पार्षद अनीता शर्मा ने लोगों को समस्या के समाधान को लेकर आश्वस्त किया,कहा जल्द ही मामला सरकार के समक्ष रखा जाएगा।इसके अतिरिक्त बैठक में लोंगों ने वार्ड में बंदरों और आवारा कुत्तों की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। बैठक में सीवरेज लाइन को लेकर भी चर्चा की गई और निणर्य लिया,कि वार्ड में जहां अभी तक सीवरेज लाईन नहीं बिछी है वहां सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी।इसके अतिरिक्त लोगों ने पार्षद से मांग की,कि मकान मालिकों को किराएदारों के मकान खाली करने पर आनलाइन सुविधा दी जाए ताकि वह इसकी सूचना नगर निगम को दे सके और मकान मालिकों को कूड़े का बिल न आए।

इन मांगों पर भी हुई चर्चा।
बैठक में मज्याठ में एंबुलैंस मार्ग बनाने,पार्किंग के लिए दो नए स्थान चिहिन्त करने,और दिव्यनगर में पार्किंग बनाने को लेकर चर्चा की गई।बैठक में निणर्य लिया गया कि वार्ड में जल्द ही ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा ताकि अस्पतालों में रक्त की कमी से जुझ रहे जरूरत मंद मरीजों को रक्त मिल सके।

इसके अतिरिक्त शिवनगर में रिंडिंग रूम बनाने का फैसला लिया गया,वहीं वार्ड में भवनों पर खतरा बन चुके पेड़ो को चिन्हित कर काटा जाएगा,बैठक में सचिव संजीव कुमार,पूर्व पार्षद दिवाकर देव शर्मा सहित स्थानीय निवासी मेहर सिंह नेगी,अमित शर्मा,अमन चंद्र,बालकराम ठाकुर, ओंकार चंद्र,सुरेश ठाकुर,राजपाल खजुरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *