हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीटन स्थित समाधि वाली कुटिया में आयोजित श्री श्री 1008 सतगुरु अभेदानंद महाराज जी के 26वें महानिर्वाण दिवस महायज्ञ में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से भाग लिया।इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु,संत महापुरुष एवं स्थानीय जनता  उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री ने सतगुरु अभेदानंद महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महाराज जी का जीवन समाज को सत्य,सेवा और संयम का मार्ग दिखाने वाला रहा है।उन्होंने कहा कि उनके विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनका आध्यात्मिक योगदान अविस्मरणीय है।

अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पवित्र भूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है और यहां निरंतर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं,जिससे जनमानस का जुड़ाव ईश्वर से बना रहता है।उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें देश के प्रमुख संतों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और उनके अमृत वचनों से उन्हें प्रेरणा मिली है।उप मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि जब उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाया,तो न केवल विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश से लोगों ने सहभागिता की,जो जनता की आस्था और विश्वास का प्रतीक है।उन्होंने क्षेत्रीय विकास को लेकर चल रहे कई महत्वपूर्ण कामों का जिक्र किया,जिनमें बीटन में अस्पताल निर्माण के लिए राशि स्वीकृति,पंचायत और तालाबों के लिए करोड़ों की राशि,खेल मैदान का निर्माण जो बहुत जल्द तैयार हो जाएंगे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विस में शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज,आईटीआई,लॉ कॉलेज,नर्सिंग कॉलेज,ट्रिपल आईटीआई और केन्द्रीय विद्यालय है।उन्होंने कहा कि यह वही क्षेत्र है जहां पहले महिलाएं हस्ताक्षर करना नहीं जानती थीं,और आज उनकी बेटियां डॉक्टर और जज बन रही हैं।यह परिवर्तन जनता के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने संत मंडली के पावन सानिध्य में 25 लाख रुपये की लागत से बने लंगर भवन का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने समाधि वाली कुटिया को 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की और बीटन गांव के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *