सरकारी स्कूल पलहाड़ी के बच्चों के परिजनों की डीसी से स्कूल निरीक्षण की अपील।

संजीव ठाकुर/नूरपुर:हिमाचल प्रदेश सरकार की पहल “अपना विद्यालय – स्कूल गोद लेने का कार्यक्रम” के तहत जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा द्वारा गोद लिए गए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगली का आज पुनः निरीक्षण किया गया,बैरवा शुरू से ही इस विद्यालय की समग्र प्रगति को लेकर गंभीर और प्रतिबद्ध हैं।नियमित रूप से विद्यालय भ्रमण कर वे न केवल आधारभूत सुविधाओं का अवलोकन करते हैं,बल्कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति,सोचने की क्षमता और अभिव्यक्ति शैली को भी परखते हैं,आज के निरीक्षण के दौरान श्री बैरवा ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे।छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए,जिससे उनकी तैयारी और समझ स्पष्ट रूप से झलक रही थी।उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन,केंद्रित अध्ययन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है।छात्रों को समसामयिक घटनाओं और अपने परिवेश से जुड़े तथ्यों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए,साथ ही प्रत्येक विषय की मौलिक अवधारणाओं की गहरी समझ आवश्यक है,उन्होंने यह भी कहा कि एक जागरूक,अनुशासित और ज्ञानसमृद्ध छात्र ही देश और समाज के भविष्य का सच्चा निर्माता बन सकता है,इस खबर को सुनते ही जिला कांगड़ा तहसील नूरपुर के सरकारी स्कूल पलहाड़ी के बच्चों के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई उन्होंने कहा कि वह भी जल्द ही डीसी कांगड़ा से निवेदन करेंगे कि वह इस स्कूल का निरीक्षण करें इस स्कूल के टीचर जिस तरह से इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं शायद ऐसा जिले में और किसी स्कूल में हो लेकिन इस स्कूल में कुछ मूलभूत कमियां भी है जिन्हें यह टीचर चाहते हुए भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी अगर बात करें इन गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाने के लिए तो यह टीचर इन बच्चों को पढ़ने के लिए अपना दिन रात एक कर रहे हैं और यह सरकारी स्कूल के बच्चे इतनी अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं कि लगता ही नहीं कि यह सरकारी स्कूल के बच्चे हैं इसी वजह से इन सभी बच्चों के परिजन इन बच्चों की अच्छी पढ़ाई का श्रेय स्कूल के टीचर्स को देते हैं स्कूल के बच्चों के परिजन का कहना है कि वह इसके लिए जल्द ही उपायुक्त हेमराज बैरवा को खत लिखके स्कूल का दौरा करने के लिए आमंत्रित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *