प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र करसोग के शरकोल,कुटी,मेगली,पुराना बाजार,लोअर करसोग,नेली का दौरा कर बादल फटने व भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मिलकर उनके जानमाल के हुए नुकसान पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।प्रतिभा सिंह ने आपदा प्रभावित शरकोल गांव मे आपदा में मारे गए एक परिवार के व्यक्ति और कुटी में दो लापता लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।उन्होंने मृतक व लापता के परिजन को अपनी जेब से सहायता राशि भी प्रदान की।प्रतिभा सिंह ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपदा से प्रभावित सभी लोगों के पुनर्वास और राहत कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित पूरी सरकार इस प्राकृतिक आपदा पर पूरी नजर रखें हुए है और जिला प्रशासन को फील्ड में डटे रहने और लोगों को हरसंभव मदद देने के पहले ही आदेश दिए गए है।उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर पूरी तरह उजड़ गए है,उन्हें पांच हजार प्रति महीना आवास का किराया दिया जाएगा,जबतक उन्हें स्थाई आवास उपलब्ध नही हो जाता।उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सबसे पहले उन लोगों की तलाश करने की है जो अभी तक लापता है।उन्होंने कहा कि इसी के साथ संपर्क सड़को,पेयजल आपूर्ति,स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली करना है जिससे आपदा से प्रभावित या कोई भी बीमार लोगों को स्वास्थ्य उपचार समय पर मिल सकें।उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा तंत्र राहत व बचाव कार्यो में पूरी तत्परता से जुटा है। उन्होंने सभी लोगों से आपदा से प्रभावित किसी भी परिवार की पूरी मदद करने का आग्रह किया।इस दौरान उनके साथ रूपेश कवंल,पृथी सिंह नेगी,महेश राज,निर्मला चौहान, उत्तम,गुरवक्ष सिंह,किशन,सविता गुप्ता,बंसीलाल सहित पार्टी के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *