मंडी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा करसोग विधानसभा क्षेत्र के चिंडी में “विकसित भारत का अमृतकाल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष” विषय पर जिलास्तरीय प्रोफेशनल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस संवादात्मक कार्यक्रम में चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षक, व्यापारी, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा प्रोफेशनल्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुन्दरनगर के विधायक राकेश जम्वाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा सुन्दरनगर जिला अध्यक्ष हीरा लाल ने की। वहीं करसोग के विधायक दीप राज ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।

मुख्य संबोधन में विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस तेज़ गति से बदलाव का अनुभव किया है, वह देश के इतिहास में एक स्वर्णिम कालखंड के रूप में दर्ज हो रहा है। उन्होंने कहा, “यह मोदी युग परिवर्तन और विश्वास का युग है, जिसमें गरीब से गरीब व्यक्ति की आवाज़ को महत्व दिया गया है और विकास को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाया गया है।” उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, जनधन योजना, और मातृत्व वंदना योजना जैसी महिला केंद्रित योजनाओं का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नारी सशक्तिकरण को नीति के केंद्र में रखा है।

राकेश जम्वाल ने युवाओं की ऊर्जा और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा योजना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और कौशल विकास मिशन जैसे कार्यक्रमों ने देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मजबूत आधार दिया है। उन्होंने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत की रणनीतिक क्षमता और सरकार के निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंचों पर एक सम्मानित, आत्मविश्वासी और निर्णायक राष्ट्र के रूप में खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *