????????????????????????????????????

शिमला। वर्ष 2024 बैच के दो भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों और वर्ष 2025 बैच के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 19 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने वीरवार को राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। यह परिवीक्षाधीन अधिकारी वर्तमान में डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान में पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

राज्यपाल ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवाओं में आने पर बधाई दी और उन्हें लोगों की सेवा के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने को प्रोत्साहित किया।

राज्यपाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी को सदैव समाज हित के कार्यों को निजी उद्देश्यों की तुलना में प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को किसी भी स्थिति में सामाजिक सेवा की भावना का क्षरण नहीं होने देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्वों को उत्कृष्टता से निभाने के लिए व्यवहार में विनम्रता नितांत आवश्यक है। जनता सर्वोपरि है तथा अधिकारियों को यह सदैव याद रखना चाहिए कि उनका दायित्व सेवाएं प्रदान करना है न कि शासन करना। कार्य के प्रति इस प्रकार की स्पष्टता न केवल जनता के लिए कल्याणकारी सिद्ध होती हैं बल्कि व्यक्ति को संतोष प्रदान करती है, जोकि खुशहाल जीवन के लिए अति आवश्यक है।

इस अवसर पर परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल को अपना परिचय दिया और अनुभव साझा किए। उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक एवं सामाजिक मुद्दों पर राज्यपाल के साथ विस्तृत चर्चा भी की।

राज्यपाल ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को जमीन से जुड़े रहने तथा क्षेत्र और लोगों की बुनियादी समस्याओं एवं आवश्यकताओं सहित अन्य मुद्दों को गहराई से समझने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को न केवल एक प्रशासक के रूप में कार्य करना चाहिए बल्कि लोगों के साथ मार्गदर्शक, सहयोगी और एक मित्र की तरह सम्बंध स्थापित करने चाहिए।

इससे पूर्व, संस्थान की निदेशक रूपाली ठाकुर ने राज्यपाल को प्रशिक्षण कार्यक्रमों की संरचना, उद्देश्यों और विषय वस्तु आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवा अधिकारियों को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।

संस्थान के अतिरिक्त निदेशक प्रशांत सरकेक तथा पाठ्यक्रम निदेशक संदीप शर्मा इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *