शिमला। रोटरी क्लब शिमला हिल क्वीन्स ने रविवार को अंगदान और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए एक वॉकथॉन का आयोजन किया। इस आयोजन में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें विद्यार्थी, चिकित्सक, पार्षदगण, विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्य और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

नगर निगम शिमला के महापौर सुरिंदर चौहान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और वॉकथॉन की पूरी दूरी प्रतिभागियों के साथ तय की। अवकाश के दिन उन्होंने समय निकालकर समाज सेवा की इस पहल का समर्थन किया, जिसके लिए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन माला सिंह ने विशेष रूप से उनका आभार व्यक्त किया।

वॉकथॉन रिज मैदान से शुरू होकर चौड़ा मैदान और वहां से वापस रिज पर आकर समाप्त हुई।

इस अवसर पर PDG रोटेरियन वी.पी. काल्टा और SOTTO के नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत महाजन द्वारा महापौर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

प्रतिभागियों में JCB स्कूल न्यू शिमला, DAV न्यू शिमला, ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर गर्ल्स, नर्सिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, रेजिडेंट डॉक्टर्स, SOTTO के सदस्य, और शिमला के अन्य रोटरी क्लबों -जैसे रोटरी क्लब शिमला, रोटरी क्लब मिडटाउन, साथ ही इनरव्हील क्लब, इनरव्हील मिडटाउन, इनरव्हील विकास नगर तथा सेजेज इंस्टीट्यूट के सदस्य शामिल रहे।

कार्यक्रम की एक प्रेरणादायक विशेषता यह रही कि 85 वर्षीय रोटेरियन विजयलक्ष्मी सूद और रमेश कुमार डांग ने भी सक्रिय रूप से वॉकथॉन में भाग लिया।

क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन माला सिंह ने डॉ. आर.जे. महाजन, डॉ. अनीता सूद, डॉ. सोनिया कौशल, और डॉ. वीना गुप्ता का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस जन-जागरूकता अभियान में अहम योगदान दिया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग को कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

वॉकथॉन के समापन के बाद, क्लब की सदस्यों ने रिज के आयोजन स्थल की स्वयं सफाई की, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई भी कागज़, प्लास्टिक बोतल या अन्य कचरा पीछे न रह जाए। सभी कचरे को गार्बेज बैग्स में एकत्र कर के नगर निगम द्वारा स्थापित डस्टबिन्स में समर्पित रूप से डाला गया। यह कार्य स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *