शिक्षा मंत्री ने केलवी गांव में आयोजित पालिका प्रतिष्ठा समारोह में की शिरकत 

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सोमवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जुब्बल तहसील के अंतर्गत केलवी गाँव में मौजूद रहे। उन्होंने वहां देवता “रैठी बनाड़” की नवनिर्मित पालकी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि देवता “रैठी बनाड़” बढ़ाल, बटाड़, कठासु, और देवघार (सोज़ला, केलवी सुंटा) 4 गाँव के संयुक्त आराध्य देवता हैं। 

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से पूरे भारत में विख्यात है। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता इतनी मनमोहक है कि स्वर्गलोक के देवता भी यहाँ निवास करने को विवश हो जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रैठी बनाड़ देवता उनके आराध्य देवता हैं और वह अपनेआप को भाग्यशाली मानते हैं कि आज उन्हें इस आयोजन में आने का और देवता का आशीर्वाद लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने इस आयोजन में आये हुए सभी श्रद्धांलुओं और ग्रामवासियो को बधाई और शुभकामनायें दी। 

रोहित ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत बरथाटा, कठासु, बटाड़ और इस सम्पूर्ण क्षेत्र से उनका एक भावनात्मक और पारिवारिक सम्बन्ध हैं और पिछले 2 वर्षों से अधिक समय के कार्यकाल में इस क्षेत्र में समुचित विकास सुनिश्चित हुआ है, जिसमें विभिन्न सड़कें और भवनों निर्माण शामिल हैं। इन विकास कार्यों से यहाँ के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं सुलभ हुई हैं और भविष्य में भी यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। 

इस अवसर पर गाँव के बुजुर्गों ने बताया कि देवता रैठी बनाड़ की नवनिर्मित पालकी को लगभग 4 दशकों के दोबारा बनाया गया है, जिसमें सभी 4 गाँव के लोगों ने सहयोग दिया गया है। इस निर्माण कार्य को किन्नौर ज़िला के निचार से आये कारीगरों द्वारा अंजाम दिया गया है। 

इस अवसर पर देवता रैठी बनाड़ के वज़ीर रमेश कुमार, पुजारी सचिदानंद शर्मा, माली जयपाल शर्मा, भंडारी बढ़ाल यशवंत लालटा, भंडारी कठासु नरवीर सिथटा, भंडारी बटाड़ नरेन्द्र स्टेटा और भंडारी देवघार जोगिंदर धलटा एवं नरवीर प्रेमी, महेंद्र राजटा, राकेश चाँटा, यशवंत धलटा के अतिरिक्त ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीमसिंह झौटा और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

शिक्षा मंत्री 11 जून को धार में वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में करेंगे शिरकत 

शिक्षा मंत्री 11 जून को नवयुवक मंडल, धार द्वारा आयोजित 8वां शान-ए-धार जमींदार (धार उत्सव) वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत, वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *