कहा – जो 1500 रुपए देने की गारंटी की बदौलत सत्ता में आए, वह अब लगे 10-10 रुपए वसूलने

जयराम बोले – पीएम मोदी ने जो कहा था, करके दिखाया, भारत बना चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था 

शिमला। भाजपा जिला महासू की एक बैठक का आयोजन ठियोग में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण फालटा ने की। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा उपस्थित रहे। 

उनके साथ विधायक एवं पार्टी प्रवक्ता बलवीर वर्मा, चेतन बरागटा, प्रत्याशी रहे अजय श्याम, शशि बाला, कौल नेगी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा और 13 मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। 

बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि केंद्र में देश के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत एवं निर्णायक नेतृत्व है। यूपीए के 10 साल के शासनकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मान नहीं मिला था, पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष के कार्यकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अद्भुत सम्मान मिला है। यूपीए के समय भारत की अर्थव्यवस्था 11वे स्थान पर थी और अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है, हमने कभी इस बारे में कल्पना भी नहीं की थी। नरेंद्र मोदी के शासनकाल में तीन तलाक, धारा 370 समाप्त हुई और राम मंदिर निर्माण का हम सब का 500 साल का  सपना पूरा हुआ।” 

जयराम ठाकुर ने कहा, “मुख्यमंत्री सुक्खू को सुख की अनुभूति तब होती है जब वह कोई चलती हुई जन कल्याणकारी योजना बंद करते हैं और यह कहते हैं कि मैं वह करूंगा जो करना है। वर्तमान कांग्रेस सरकार आने वाले समय में काम रोकने के लिए जानी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव हो जाए तो भाजपा को एक प्रचंड बहुमत मिलेगा, क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में केवल टैक्स लगाने पर जोर दिया है, साथ सरकारी बसों के किराए तो कई बढ़ा दिए गए हैं अभी हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम कराया 10 रुपए लगता है। स्वास्थ्य जांच की पर्ची के भी प्रदेश में 10 रुपए लिए जाएंगे, जोकि नि:शुल्क थी और उनके स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि हमने यह शुल्क इसलिए लगाया है की पर्ची गुम ना हो जाए। अरे हिमाचल प्रदेश में तो चार-चार महीने तक सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड की डेट नहीं मिलती है और अब तो आप रोबोटिक सर्जरी की बात कर रहे हैं, लेकिन चीरे वाली सर्जरी तो अभी भी समय पर हो नहीं पा रही है।”

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता आज भी सरकार द्वारा किए गए वादों का इंतजार कर रही है, लेकिन अब तो ओल्ड पेंशन स्कीम की जगह यूपीएस की बात हो रही है और महिलाओं को 1500 रुपए देने के बजाय उनसे 10-10 रुपए वसूल रहे हैं। मुख्यमंत्री हमारी सरकार द्वारा चलाए  गए कार्यक्रम जनमंच की बात करते हैं तो हम तो उसमें केवल दाल रोटी ही खिलाया करते थे, पर आप तो जहां जाते हैं वहां जंगली मुर्गे खिलाए जाते हैं। 

जयराम ठाकुर ने इंजीनियर विमल नेगी की मृत्यु मामले की बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो कह रहे थे कि उनके परिवारजनों को सीबीआई जांच चाहिए नहीं है, पर सीबीआई जांच तो विमल नेगी के परिवारजनों द्वारा ही कोर्ट के माध्यम से करवाई गई है। विमल नेगी की मौत के पीछे सरकार की मौत निश्चित दिखाई दे रही है, अब जब सीबीआई जांच हो रही है तो उनके हाथ पैर भी फूल रहे हैं और उसे रुकवाने के षड्यंत्र कर रहे हैं। लेकिन न्यायालय के सामने उनके सारे दांव पेंच बेकार गए। सरकार विमल नेगी को न्याय मिलने से नहीं रोक सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *