हमीरपुर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शनिवार को यहां मिनी सचिवालय परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में जारी विभिन्न सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत कार्यों के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए तथा सभी कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

 इस अवसर पर उपायुक्त के साथ एडीसी अभिषेक गर्ग, उपायुक्त की सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम संजीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

 उपायुक्त के विशेष प्रयासों से मिनी सचिवालय के विभिन्न भवनों, शाखाओं और इनके आसपास के पूरे क्षेत्र का कायाकल्प किया गया है। इस पूरे परिसर की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के साथ-साथ यहां आम लोगों के लिए वेटिंग हॉल, कैंटीन, ओपन एयर जिम, चिल्ड्रन पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और कई अन्य सुविधाओं का प्रावधान भी किया गया है। छोटे बच्चों के लिए क्रैच में भी अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी परिसर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जिसका अनावरण 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया था। मिनी सचिवालय के परिसर की इस कायाकल्प की स्थानीय निवासी और बाहर से आने वाले लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *