23 को कलश यात्रा संग होगा श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ।

ऊना:उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गोंदपुर जयचंद स्थित अपने निवास पर अनंत श्री विभूषित परम पूज्य संत स्वामी श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज का दिव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।श्रद्धा और अध्यात्म से ओतप्रोत इस विशेष अवसर पर उनकी सुपुत्री डॉ.आस्था अग्निहोत्री,भाई डॉ. राकेश अग्निहोत्री,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत राणा,अशोक ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि यह भव्य स्वागत समारोह 23 जून से 29 जून तक आयोजित होने जा रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर संपन्न हुआ।

उपमुख्यमंत्री एवं उनकी सुपुत्री डॉ आस्था अग्निहोत्री द्वारा इस कथा का आयोजन स्वर्गीय प्रो.सिम्मी अग्निहोत्री की आत्मिक शांति एवं मोक्ष प्राप्ति हेतु किया जा रहा है। कथा का वाचन श्रीमद् जगतगुरु द्वाराचार्य श्री अग्र पीठाधीश्वर एवं मलूक पीठाधीश्वर,परम पूज्य स्वामी श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज द्वारा किया जाएगा।इस सात दिवसीय दिव्य आयोजन का शुभारंभ 23 जून को प्रातः 9 बजे गोंदपुर स्थित उपमुख्यमंत्री निवास से गोंदपुर कम्युनिटी सेंटर तक भव्य कलश यात्रा से होगा।इस यात्रा में उपमुख्यमंत्री,उनकी सुपुत्री डॉ.आस्था अग्निहोत्री,गणमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन प्रातः10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी,जिसके बाद सभी श्रद्धालु श्रोताओं के लिए भंडारे एवं महाप्रसाद का आयोजन रहेगा।
