
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त योग-साधकों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सीएम सुक्खू ने कहा कि सदियों पुरानी योग परंपरा हमारे ऋषि-मुनियों की देन है।योग विचारों को साधने का माध्यम है।योग में तप भी है और तत्व भी।यह आत्म-अनुशासन का विज्ञान और जीवन के प्रति जागरूकता का दर्शन है आइए,हम सब मिलकर योग को अपने दैनिक जीवन का अनिवार्य अंग बनाएं।सीएम सुक्खू ने इस दौरान शिमला में ही अपने आवास परिसर में योग क्रियाएं कीं।
