शिक्षा और अधोसंरचना क्षेत्र को मिली नई रफ्तार
बेटियों के लिए बनेगा नया छात्रावास।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऊना विधानसभा क्षेत्र को 25.79 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।इस दौरान उन्होंने शिक्षा और बुनियादी ढांचे को मजबूती देने वाले विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री ने सबसे पहले 8.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (बाल) पाठशाला ऊना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।इस भवन से छात्रों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं मिलेंगी और विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ होगा।इसके बाद मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना के अत्याधुनिक शैक्षणिक ब्लॉक का लोकार्पण किया।

यह ब्लॉक स्मार्ट क्लासरूम,प्रयोगशालाओं और प्रशासनिक इकाइयों से सुसज्जित है और यहां उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देगा।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले ‘न्यू गर्ल्स हॉस्टल’ की आधारशिला भी रखी।यह छात्रावास विशेष रूप से दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास सुविधा प्रदान करेगा,जिससे बेटियों की उच्च शिक्षा तक पहुंच और अधिक सुलभ होगी।

मुख्यमंत्री ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया।इस अवसर पर गगरेट के विधायक राकेश कालिया,चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा,राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार,ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा,राज्य एससी आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा व अधिवक्ता दिग्विजय मल्होत्रा,प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक अमित यादव और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *