
हिमाचल में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने इस बारे में सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टस को निर्देश जारी किए हैं।इसमें जिला कांगड़ा,ऊना,हमीरपुर बिलासपुर,बीबीएन,सोलन,पांवटा साहिब,सिरमौर और नाहन जिला में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।इन सभी स्कूलों में अब बच्चे सुबह 7:30 बजे स्कूल पहुंचेंगे और 1 बजे उन्हें छुट्टी होगी।इसके साथ ही डीसी और डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी अपने स्तर पर यह तय करेगी कि स्कूलों की टाइमिंग में मौसम और हीट वेव को देखते हुए क्या बदलाव किया जा सकते हैं।पिछले एक हफ्ते से इन क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच रहा था जिस कारण स्कूली बच्चों को हीट वेव में भीषण गर्मी में स्कूल आना पड़ रहा था।अभिभावकों की ओर से यह मांग की जा रही थी कि बच्चों की स्कूलों की टाइमिंग बदली जाए।इसी मांग को देखते हुए अब स्कूल शिक्षा निदेशक की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।शिक्षा विभाग के इन निर्देशों के बाद स्कूली बच्चों को गर्मी से कुछ रात मिलेगी और उन्हें भीषण गर्मी में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन यह देखे कि बच्चे गर्मी में प्लेग्राउंड में ना खेले।वहीं यह भी निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों को दो पानी की बोतल प्रोवाइड करवाई जाए।डिप्टी डायरेक्टर को तुरंत इस टाइमिंग में बदलाव करने के लिए कहा गया है।
