
ऊना-पीरनिगाह रोड पर एक निजी होटल में गुरुवार रात पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बाहरी राज्यों की छह लड़कियों को अपनी हिरास्त में लिया है।ऊना पुलिस ने इस होटल में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई है।पुलिस ने होटल में जिस्मफरोशी का कारोबार करने के मामले में शामिल होटल के संचालक को भी हिरास्त में लिया है।इस होटल में लंबे समय से जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था।पुलिस को जैसे की गुप्त सूचना प्राप्त हुई तो सख्त कार्रवाई करते हुए होटल में दबिश देकर छह लड़कियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने पीरनिगाह रोड पर एक होटल में दबिश दी है और पाया कि होटल में जिस्मफरोशी का काला धंधा चलता था।पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बाहरी राज्यों की छह लड़कियों को पकड़ा है।होटल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई तेज कर दी है।
