
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ज़िला कांगड़ा के धर्मशाला व विभिन्न उपमंडलों में निर्माणाधीन व प्रस्तावित परियोजनाओं के कार्य की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंनेे धर्मशाला में एकता मॉल (पीएम यूनिटी मॉल) के निर्माण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी ली।उन्होंने कहा कि‘एक ज़िला-एक उत्पाद’महत्त्वाकांक्षी पहल है,जिसका उद्देश्य प्रत्येक ज़िले में एक विशिष्ट उत्पाद को बढ़ावा देना है।योजना क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने,रोज़गार के अवसर सृजित करने,स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि ज़िला कांगड़ा में सभी परियोजनाओं के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण व वन से संबंधित स्वीकृतियों का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आतिथ्य क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।इससे रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे और क्षेत्र की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।मुख्यमंत्री ने कांगड़ा ज़िला के विभिन्न उप-मंडलांे में निर्माणाधीन व प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा भी की।बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण आर.डी.नजीम,निदेशक उद्योग डॉ.युनुस,प्रमुख अभियंता प्रदीप कुमार,विशेष सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन,विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे,जबकि उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
