
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शिमला में केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता में कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर सम्मान की नजर से देखती है।भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है।आज का भारत नया भारत है,जो न किसी से डरता है,न झुकता है,न नजर चुराता है और न किसी के आगे हाथ फैलाता है।उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल भी मौजूद थे।रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि दुनिया में जब कोरोना आया,तो हमने एक नहीं दो-दो वैक्सीन ईजाद की,पर कांग्रेस ने इसका मजाक उड़ाया। प्रधानमंत्री ने न केवल 140 करोड़ जिंदगियों को बचाया,बल्कि 118 देशों को वैक्सीन देकर दुनिया को भी बचाया।रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी के आह्वान पर दुनिया के 175 देशों ने 21 जून को योग दिवस के रूप में स्वीकार किया।किसी को विश्वास नहीं था कि भारत जी-20 सम्मेलन का इतना शानदार आयोजन करेगा,लेकिन मोदी सरकार ने जिस सफलतापूर्वक जी-20 सम्मेलन सम्पन्न करवाया,उसका लोहा पूरी दुनिया ने माना।यूके्रन-रशिया का जब युद्ध शुरू हुआ,तो हमने 23 हजार छात्रों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला और 28 देशों के छात्र भी हमारा तिरंगा झंडा हाथ में लेकर वहां से सुरक्षित बाहर निकले।पहलगाम की आतंकी घटना के बाद देश बदला चाहता था और हमारे प्रधानमंत्री ने बिहार की पावन भूमि से कहा था कि इस घटना को अंजाम देने वालों को मिट्टी में मिला देंगे और ऐसा करके भी दिखाया।यह दुनिया में पहली बार हुआ किसी परमाणु हथियार वाले देश पर इतना बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन हुआ।हमारी पराक्रमी सेना ने 23 मिनट के अंदर आतंकवादियों को नेस्तोनाबूत कर दिया और पाकिस्तान के 11 एयर बेस को तबाह कर दिया।रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हमारा वित्त वर्ष 2025-26 का रक्षा बजट दो लाख 81 हजार करोड़ रुपए है,जो 2013-14 में लगभग दो लाख 53 हजार करोड़ था।पहले भारत को आयातक देश के रूप में जाना जाता था,हमारे पास न बुलेट प्रूफ जैकेट्स थीं न बूट थे,लेकिन अब हमारी सेनाएं पूरी तरह आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।पिछले वर्ष हमने रक्षा क्षेत्र में लगभग 23500 करोड़ रुपए का निर्यात किया।हम दुनिया के 92 देशों को अस्त्र-शस्त्र दे रहे हैं।इस बार का हमारा रक्षा निर्यात का लक्ष्य 50 हजार करोड़ का है।केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं।मोदी सरकार का यह 11 वर्षों का कार्यकाल स्वर्णिम कार्यकाल रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि हम 2047 तक पीएम मोदी के विचार के साथ विकसित राष्ट्र के लक्ष्य का प्राप्त करेंगे।
