
शिमला:हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजीव बिंदल ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल आयोजन के बाद पूरे प्रदेश में 400 से अधिक तिरंगा यात्राओं की सामान्य जनमानस द्वारा उत्साह के साथ भागीदारी को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।डॉ राजीव बिंदल ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत देश की तीनों सेनाओं और सैनिकों को सैल्यूट करने के साथ-साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की कारगर नीति को एवं उनके नेतृत्व की खुली सराहना की।डॉ.बिंदल ने बताया कि आगामी 2 जून को दोपहर 2:00 बजे सोलन के माल रोड पर एक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा करेंगे।इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप,सभी अन्य सांसद,प्रदेश के अनेक नेता शामिल होंगे।इस यात्रा के बाद पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन भी किया जाएगा,बिंदल ने कहा कि यात्रा में भाजपा प्रदेश प्रभाती श्रीकांत शर्मा एवं सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित रहने वाले है।डॉ.बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार ऑपरेशन सिंदूर के ऊपर सवाल खड़ा करके और अपना पाकिस्तान के प्रति जो स्नेह एवं प्यार है उसको दिखाती नजर आ रही है और जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्न खड़े किए वो न केवल निंदनीय है,अपितु देश के प्रति एक द्रोह की तरह से है।सामान्य जनमानस कांग्रेस पार्टी के व्यवहार से पूरी तरह से खिन्न है।जबकि कांग्रेस के कई नेता खुलेआम ऑपरेशन सिंदूर का देश और विदेश के अंदर समर्थन करते हुए दिखाई देते हैं।
