
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।रविवार को ई-मेल के माध्यम से ये धमकी दी गई,ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन एकाएक हरकत में आया और पुलिस व सीआईडी की टीमों ने बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से मुख्यमंत्री आवास का चप्पा-चप्पा छाना,साथ ही एहतियातन तौर पर सचिवालय व आसपास के क्षेत्रों में दिनभर गहन तलाशी अभियान चलाया गया।इस दौरान कोई भी अप्रिय वस्तु नहीं पाई गई।वहीं पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा पहरा बढ़ा दिया है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।पहले भी सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय,दिल्ली स्थित हिमाचल भवन,जिला उपायुक्त कार्यालय मंडी,हमीरपुर सहित अन्य को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।धमकी मिलने के बाद साइबर पुलिस ईमेल की जांच में जुट गया है।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ईमेल फर्जी आई.डी से प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भेजी गई है।ऐसे में ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में समय लग सकता है।हालांकि साइबर पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है और केंद्रीय एजेंसियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।माना जा रहा है कि पूर्व में ईमेल के माध्यम से धमकी देने वाले आरोपियों द्वारा ही फिर से ये धमकी दी गई है।धमकी भरी ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री आवास के साथ ही सचिवालय में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।साथ ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही सभी लोगों को मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय में प्रवेश करने दिया जाएगा।
