सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 24 मई से 5 जून तक 4 देशों की करेगा यात्रा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर आतंकवाद पर भारतीय सेना की कार्यवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के उद्देश्य से भारत की ओर से विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के ग्रुप-7 सांसदों के साथ विदेश रवाना हो गए हैं।अनुराग सिंह ठाकुर के साथ सुप्रिया सुले(एनसीपी)राजीव प्रताप रूड़ी (बीजेपी)विक्रमजीत सिंह साहनी(AAP)मनीष तिवारी (कांग्रेस)लवुश्रीकृष्ण देवरायालु (टीडीपी)आनंद शर्मा,वी.मुरलीधरन और राजदूत सैयद अकबरुद्दीन 24 मई से 5 जून तक कतर,दक्षिण अफ़्रीका,इथियोपिया व मिस्र में विभिन्न आधिकारिक बैठकों के दौरान भारत का पक्ष रखते हुए आतंकवाद पर पाकिस्तान का चेहरा बेनक़ाब करेंगे। ग्रुप-7 का यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सर्वप्रथम
24 मई को क़तर,27 मई को दक्षिण अफ़्रीका,29 मई को इथियोपिया व 1 जून को मिस्र में विभिन्न बैठकों में भारत का पक्ष रखेगा।केंद्र की मोदी सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट करने की दिशा में हरसंभव कदम उठा रही है और इसी के परिणाम स्वरूप 21 मई से सांसदों के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को अलग-अलग देशों की राजधानियों में भेजा जा रहा है।सभी दलों के कुल 51 नेता इन प्रतिनिधिमंडलों में सम्मिलित होंगे। इनमें सांसद,पूर्व मंत्री और 8 पूर्व राजदूत शामिल हैं।ये सभी नेता मिलकर दुनिया के कई देशों में जाएंगे और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भारत का पक्ष रख रहे हैं।अनुराग ठाकुर इसी सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के ग्रुप-7 के सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *