
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने पीर बाबा मदोली में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक छिंज मेले का विधिवत शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में मेले में भाग लिया और छिंज प्रतियोगिता की शुरुआत की,विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि इस प्रकार के छिंज मेले क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने तथा युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं।उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक पहचान और पारंपरिक खेलों को जीवित रखना हमारा सामूहिक दायित्व है।कहा कि प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल एवं सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा मिले।

उन्होंने आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार की राशि छिंज प्रतियोगिता हेतु प्रदान करने की घोषणा की।इसके अतिरिक्त, छिंज स्थल के विकास कार्यों के लिए 3 लाख रुपये की विशेष सहायता देने की भी घोषणा की,जिससे स्थायी बुनियादी ढांचे का निर्माण हो सके।

इस शुभ अवसर पर पंजाब के प्रसिद्ध सूफी गायक कंवर ग्रेवाल ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में एसडीएम डॉ सुरिंदर ठाकुर,डीएसपी संजीव कुमार,तहसीलदार अमनदीप,पोंग बांध निदेशक डॉ विशाल,प्रधान दंगल कमेटी जयराम सिंह ठाकुर,उप-प्रधान हंस राज शर्मा,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,कांग्रेस नेता मनोज सिंह,नरेंद्र शर्मा,सूरज चौधरी,बलबीर सिंह,सुशील शर्मा,नीरज कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
