ऊना:हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को जिला बिलासपुर के भाखड़ा स्थित ऐतिहासिक नरसिंह मंदिर में आयोजित भागवत कथा में भाग लिया।

यह धार्मिक आयोजन 2 मई से 9 मई तक चल रहा है।उपमुख्यमंत्री ने मंदिर में शीश नवाकर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया तथा श्रद्धालुओं के साथ भागवत कथा का श्रवण किया।

उप मुख्यमंत्री ने कथा वाचक जगतगुरु संत विकास दास जी महाराज को शाल,टोपी और गदा भेंट कर सम्मानित किया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण के लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नरसिंह मंदिर केवल धार्मिक आस्था का केंद्र ही नहीं,बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण स्थल है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के सौंदर्यकरण और सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा चिंतपूर्णी मंदिर के लिए 250 करोड़ रुपये तथा ज्वालाजी,नैना देवी और बाबा बालक नाथ मंदिरों के लिए 100-100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

देश की सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत इस समय पाकिस्तान के साथ संघर्ष की स्थिति में है और पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है।उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि हमारे जवानों को देश की रक्षा हेतु शक्ति और साहस प्राप्त हो ताकि वे दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें।इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा,अशोक ठाकुर,सतीश बिट्टू,विनोद बिट्टू सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *