
शिमला में मॉक ड्रिल ऑपरेशन अभ्यास 7 मई को आज शाम चार बजे आयोजित होगा।इस दौरान उपायुक्त कार्यालय परिसर और संजौली क्षेत्र के पार्किंग में ऑपरेशन अभ्यास किया जाएगा।वहीं शाम 7:20 बजे से लेकर 7:30 तक पूरे शहर में ब्लैकआउट किया जाएगा।उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि लोग प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें और ऑपरेशन अभ्यास में सहभागिता निभाएं।मॉक ड्रिल में निकासी योजनाओं का अभ्यास होगा,जिसमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा।मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज सकते हैं। सायरन बजने पर तुरंत खुले इलाकों से हट जाएं और किसी सुरक्षित इमारत,घर,या बंकर में शरण लें।इसके अलावा नजदीकी इमारत में प्रवेश करें और सायरन बजने के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का अभ्यास करें।क्रैश ब्लैकआउट के दौरान सभी लाइटें बंद कर दी जाएंगी।इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा,अतिरित जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा,उपमंडलाधिकारी (ना) ग्रामीण मनजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

1…अपने घर की खिड़कियों,रोशनदानों और दरवाजों को काले कपड़े या अन्य सामग्री से ढकें।
2…सड़क पर वाहन चलाते समय लाइटें बंद करें और वाहन को रोक दें।
3…मॉक ड्रिल में नागरिकों और छात्रों को सिविल डिफेंस प्रशिक्षण दिया जाएगा।
4…टीवी,रेडियो और सरकारी अलर्ट पर ध्यान दें।मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन की ओर से महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रसारित की जाएंगी।अफवाहों से बचें।
5…बच्चों को ड्रिल के बारे में पहले से समझाएं ताकि वे घबराएं नहीं।उन्हें सायरन और ब्लैकआउट की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दें।
