बिंदल नहान,जयराम सिराज,सिद्धार्थन शिमला ग्रामीण,बिहारी रोहड़ू में रहेंगे उपस्थित।

शिमला,भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं डाॅ.भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के प्रदेश संयोजक बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने डाॅ.भीमराव अंबेडकर जयंती यानि 14 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई।उन्होनें कहा कि डाॅ.भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत 4 मई,2025 को पूरे प्रदेश में भाजपा के 2000 से अधिक कार्यकर्ता अपने-अपने मण्डल में अनुसूचित जाति एवं जनजाति से सम्बन्ध रखने वाले 10000 से अधिक प्रबुद्ध लोगों से सम्पर्क करेंगे।इस मौके उन्हें पत्रक भी दिए जाएंगे और कांग्रेस की सरकारों द्वारा बाबा साहब के साथ किए गए अन्याय एवं अपमान के बारे में चर्चा करेंगे।बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा डाॅ.राजीव बिन्दल नाहन में,नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज,प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन शिमला ग्रामीण के चक्कर,सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ.राजीव भारद्वाज नूरपुर,प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डाॅ.सिकंदर कुमार हमीरपुर,प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर पालमपुर,बिहारी लाल शर्मा रोहड़ू ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पच्छाद,सतपाल सत्ती ऊना,प्रवक्ता विधायक रणधीर शर्मा नैना देवी,विपिन परमार सुलह,राकेश जमवाल सुंदरनगर,जनक राज भरमौर,सभी सांसदगण,विधायकगण, 2022 एवं 2024 के प्रत्याशीगण सहित सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष,मण्डल अध्यक्ष,महामंत्री,मण्डल कार्यकारिणी, मोर्चों के पदाधिकारी अपने-अपने मण्डलों में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।उन्होंने कहा कि संपर्क अभियान में भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड दर्ज करेगी एक दिन में इस महा संपर्क अभियान भी कहा जा सकेगा।भाजपा एक अनुशासित राजनीतिक दल है जहां कांग्रेस अपने भीमराव अंबेडकर के कार्यक्रमों में भीमराव अंबेडकर को सम्मान तक नहीं दे सकी वहीं भारतीय जनता पार्टी घर-घर जाकर भीमराव अंबेडकर की नीतियों को जनता तक पहुंचाएगी।कांग्रेस के कार्यक्रमों में और कांग्रेस की इतिहास में लगातार भीमराव अंबेडकर का अपमान हुआ है और यह कांग्रेस के लिए कुछ नया नहीं है,केवल मात्र वोट लेने के लिए अंबेडकर का नाम कांग्रेस इस्तेमाल करती है पर इससे ऊपर कुछ नहीं।
