
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी,जिसने 60 साल तक देश की सत्ता पर राज किया और जातिगत जनगणना नहीं करवाई,वह आज नरेंद्र मोदी द्वारा की जाने वाली जातिगत जनगणना को अपने खाते में दर्ज करके झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। डा.बिंदल ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति वर्ग की हिमायती होती,तो आजादी के तुरंत बाद से ही हर 10 साल बाद जातिगत जनगणना होती,परंतु ऐसा नहीं हुआ।कांग्रेस ने अनुसूचित जातियों,जनजातियों को केवल और केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया।कांग्रेस पार्टी उनके विकास,उनके उत्थान के प्रति न पहले कभी गंभीर थी और न आज गंभीर है।कांग्रेस के नेताओं का यह बयान कि संविधान की रक्षा के लिए वे लोग घर-घर जाएंगे,यह भी 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत को चरितार्थ करता है।डा.बिंदल ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को कांग्रेस की विभिन्न सरकारों ने अपने स्वार्थ के लिए राजनीतिक हित साधने के लिए 75 बार बदला।बिंदल ने कहा कि जिन्होंने संविधान निर्माता को अपमानित किया,वे लोग संविधान की रक्षा की बात करेंगे,तो हास्यास्पद होगा।
