हिमाचल प्रदेश कांग्रेस 26 अप्रैल को शिमला के चौड़ा मैदान में राज्य स्तरीय ‘संविधान बचाओ’ रैली का आयोजन करेगी। इस रैली में शिरकत करने के लिए कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल 25 अप्रैल को शिमला पहुंच जाएंगी।प्रदेश स्तरीय रैली के बाद कांग्रेस ने जिला स्तर और ब्लॉक स्तर की रैलियों के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है।इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक थी,जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की।इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,उप मुख्यमंत्री प्रतिभा सिंह समेत उनके कैबिनेट मंत्री, बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष,चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी व अन्य नेता मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर कांग्रेस सभी राज्यों में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक राज्य स्तर पर,3 मई से 10 मई तक जिला स्तर पर व 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तर पर संविधान बचाओ रैलियों का आयोजन करेगी।इसके पश्चात 20 से 30 मई तक पार्टी नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों से जागरूक करेंगे।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 26 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे संविधान बचाओ की राज्य स्तरीय रैली चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक पर आयोजित की जाएगी।बैठक में संविधान बचाओ रैलियों के लिए शेडयूल तय किया गया। प्रदेश स्तरीय रैली 26 अप्रैल को शिमला में होगी तो जिला स्तर की रैलियों के लिए तीन मई से 10 मई का शेडयूल रखा गया है।विधानसभा क्षेत्रों की रैलियां 11 मई से 17 मई तक आयोजित की जाएंगी वहीं घर घर जाने का अभियान ब्लाक स्तर पर 20 मई से 30 मई तक चलेगा।इसके बाद पदयात्रा का दौर चलेगा।इन आयोजनों के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटियों का गठन किया है।कांग्रेस की राज्य स्तरीय रैली में प्रदेशभर से 8000 लोगों को लाने का लक्ष्य तय किया गया है।

शिमला,सोलन व सिरमौर जिला से सबसे ज्यादा लोग रैली में लाए जाएंगे इसकी जिम्मेदारी यहां के नेताओं को दी गई।अन्य विधनसभा क्षेत्रों के विधायक व 2022 में प्रत्याशी रहे नेताओं को 100-100 कार्यकर्ताओं व लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है।कांग्रेस इस प्रदर्शन के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन भी करेगी।उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को इस रैली का जिम्मा सौंपा गया है।उनके साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान,कर्नल धनीराम शांडिल,शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर,पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह,लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी रैली को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *