
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने नालागढ़ एवं दून विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत आयोजित सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सबका साथ,सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को जमीन पर उतारा है।नालागढ़ व दून में आयोजित सम्मेलनों में सह प्रभारी का पूर्व विधायकों व मंडल अध्यक्ष ने स्वागत किया।

संजय टंडन ने कहा कि इस आंदोलन में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने आप को पूरी तरह से शामिल किया है और आज संसद में विपक्षी दल भी यह कहते हैं कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है।उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी केवल वोट के लिए डगमगाई नहीं और न ही सत्ता पाने के लिए अपनी वैचारिक जड़ों से समझौता करती है।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसने हमेशा अपने वैचारिक अधिष्ठान पर अडिग रहकर एक वैकल्पिक राजनीतिक संस्कृति का निर्माण किया है।
