
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुई बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पार्टी की भविष्य की दिशा तय करने को लेकर सुझाव दिए।

प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह,उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित कई कैबिनेट मंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी आज होने वाले अधिवेशन में शामिल होंगे।इसके बाद आज शाम को ही मुख्यमंत्री सुक्खू का दिल्ली वापस लौटने का कार्यक्रम है।संभावित है कि इस दौरान मुख्यमंत्री पार्टी हाईकमान के साथ हिमाचल कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा करेंगे,10 या 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुक्खू के वापस शिमला लौटने की संभावना है।हिमाचल से मुख्यमंत्री सुक्खू,प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को अहमदाबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लिया।

बैठक में पार्टी की भविष्य की रूपरेखा,जिला कांग्रेस कमेटियों को सशक्त बनाने और इनकी जवाबदेही तय करने को लेकर मंथन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी,लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी,संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल,महासचिव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

आज अहमदाबाद में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा।अधिवेशन का विषय न्याय पथ,संकल्प,समर्पण,संघर्ष रखा गया है।अधिवेशन में राज्य कमेटियों को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी।
