
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने जिला ऊना में भाजपा मण्डल हरोली के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और दोपहर बाद ऊना विधान सभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्य सम्मेलन को संबोधित किया।इस अवसर पर स्थानीय विधायक व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और भाजपा के सैंकड़ों सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।बिंदल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 1987-88 में पालमपुर अधिवेशन में एक प्रस्ताव पारित हुआ जो शब्दशः था-“हम राम जन्मभूमि मंदिर बनने के रास्ते को प्रशस्त करेंगे”और प्रजातांत्रिक एवं संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बनेगा,1987 के बाद एक लंबी लड़ाई लड़ी गई और राम नवमी के दिन लाखों श्रद्धालु राम लला की भव्य मूर्ति को निहार रहे हैं।भाजपा ने कभी भी पार्टी हित में नहीं,बल्कि “राष्ट्र प्रथम” की भावना के साथ राष्ट्रहित में काम किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार ने शाह बानो केस में मुस्लिम तुष्टीकरण के आगे अपने घुटने टेक दिए थे।सुप्रीम कोर्ट लगातार मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की कुरीति से मुक्त करने की बात कहती रही,लेकिन किसी ने इस कुरीति को समाप्त करने की हिम्मत नहीं जुटाई अफगानिस्तान,पाकिस्तान,मलेशिया,टर्की और इंडोनेशिया सहित सभी मुस्लिम देशों में कहीं भी तीन तलाक नहीं है लेकिन भारत में यह कुरीति जिंदा थी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने लाखों मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की कुप्रथा के मुक्त कराया।जवाहर लाल नेहरू और लियाकत अली के बीच भारत में मुस्लिम और पाकिस्तान में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए समझौता हुआ था।यह अलग बात है कि पाकिस्तान में हिंदुओं की जनसंख्या 22 प्रतिशत से घटकर मात्र 1.8 फीसदी रह गई है।ये लोग राजनीतिक रूप से प्रताड़ित होते रहे और जो लोग इस प्रताड़ना के कारण भारत आए,उन्हें भाजपा सरकार ने नागरिकता दी है।सभी मुस्लिम देशों में सरकारें ही वक्फ बोर्ड को चला रही हैं और भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड को सरकार के प्रशासन में लाने की बजाय सिर्फ नियमों के दायरे में ला रही है।भाजपा सरकार सुनिश्चित करेगी कि वक्फ बोर्ड की आय एवं संपत्ति मुस्लिम समुदाय की शिक्षा और उत्थान पर लगायी जाए।

भाजपा ने देश को अधिनायक वाद से बाहर निकाला है। आज राजपथ,कर्तव्य पथ बन गया,वहां श्री सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापित हो गई और नौसेना के ध्वज से गुलामी के निशान हटा दिए गए।उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रयास सदैव से भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का रहा है।
