मंडेरवा पुल को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना।

विकास खंड नाहन की विक्रमबाग पंचायत के मंडेरवा गांव में निर्माणाधीन पुल का काम अढ़ाई वर्ष बाद भी पूरा न होने से खफा ग्रामीणों ने अब लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।बुधवार को मामला प्रशासन के समक्ष रखने के बाद वीरवार को ग्रामीणों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा.राजीव बिंदल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण कार्यालय के बाहर धरना दिया।इस दौरान पुल का कार्य जल्द पूरा करने को लेकर करीब एक घंटे तक नारेबाजी की।नारेबाजी के बीच अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा नाहन मंडल के अधिशासी अभियंता आलोक जनवेजा के साथ मौके पर पहुंचे।इस मौके पर एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा कि बरसात के मौसम में यदि गांव में किसी की मौत हो जाए,तो पुल न होने के कारण 2-2 दिन अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ता है।हालांकि अधिकारी बजट मिलते ही पुल का काम पूरा करने को लेकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे,लेकिन लोग इस बात पर अड़े रहे कि पुल का काम कब तक पूरा होगा,इसका समय निर्धारित कर दें,तभी वह अपना धरना प्रदर्शन खत्म करेंगे।इस पर अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर यानी 20 मई तक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।तब जाकर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर काम पूरा नहीं हुआ,तो सरकार और विभाग उग्र आंदोलन को तैयार रहें।बिंदल ने कहा कि पूर्व सरकार में मारकंडा नदी पर इस गांव के लिए पुल की स्वीकृति करवाई थी।इसका वर्ष 2022 तक लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया था।खेदजनक है कि कांग्रेस की सरकार बनने के अढाई वर्ष के बावजूद भी आज तक दस प्रतिशत बचा कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *