
हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र का आज समापन होगा।वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पारित होने के बाद यह सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होगा।पहले इस सत्र के लिए 16 बैठकें रखी गई थीं।हाेली के बाद शनिवार की एक बैठक स्थगित होने के बाद इस सत्र की केवल 15 बैठकें ही हो सकीं।सत्र की बैठकें बढ़ाए जाने की चर्चा जरूर रही,मगर इस बारे में कोई निर्णय नहीं हो पाया।
