
हिमाचल प्रदेश में पटवारी व कानूनगो की हड़ताल समाप्त हो गई है।वे वीरवार यानि आज 13 मार्च से काम पर लौटेंगे। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ हुई बातचीत के सफल होने के बाद संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की।पटवारियों व कानूनगो के साथ बुधवार को विधानसभा के कमेटी रूम में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की बैठक हुई।स्टेट कैडर बनाए जाने के विरोध में हड़ताल कर रहे पटवारी व कानूनगो ने इस बैठक के बाद बिना शर्त अपनी हड़ताल समाप्त कर दी।बैठक में वेतन विसंगतियों सहित पटवारियों व कानूनगो की 12 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई।राजस्व मंत्री ने आश्वासन दिया कि स्टेट कैडर से किसी की भी पदोन्नति प्रभावित नहीं होगी।पटवारियों व कानूनगो की पदोन्नति तथा अनुबंध पर तैनात पटवारियों का नियमितीकरण भी पुराने नियमों के अनुसार ही होगा।इसे लेकर निदेशक लैंड रिकार्ड रितिका ने डीसी सिरमौर को क्लैरीफिकेशन दिया है।गौरतलब है कि सरकार की ओर से पटवारी व कानूनगो का राज्य कैडर करने की अधिसूचना जारी की गई थी।इसके विरोध में पटवारी-कानूनगो पैनडाऊन स्ट्राइक पर चले गए थे।बैठक के बाद संयुक्त पटवारी-कानूनगो संघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि हम सरकार के साथ खड़े हैं।कुछ मामलों को लेकर उलझन थी,जिसे बैठक में सुलझाने का आश्वासन मिला है।चौधरी ने बताया कि मांगों पर सहमति बनने के बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया है।आज से सभी पटवारी व कानूनगो दफ्तरों में काम पर लौट जाएंगे।

उधर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि संयुक्त पटवारी-कानूनगो संघ के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई है और जो कन्फ्यूजन था,उसे क्लीयर किया गया है।नेगी ने कहा कि जब तक स्टेट कैडर को लेकर नए आर.एंड पी. रूल नहीं बन जाते,तब तक पुराने नियमों के मुताबिक ही प्रमोशन होगी,जिसके बाद पटवारी-कानूनगो ने हड़ताल वापस ले ली है।इसके अलावा पटवारी-कानूनगो के अन्य मुद्दों को लेकर बलवान कमेटी की सिफारिशों को भी सरकार ने माना है और कुछ पर विचार किया जा रहा है।इसके बाद महासंघ ने बिना शर्त अपना आंदोलन वापस ले लिया है। बैठक के बाद राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सदन में हड़ताल समाप्त होने की सूचना दी।

