
शिमला जिले के कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डुम्मी गाँव के रितिक भारद्वाज भारतीय सेना के 90 आर्म्ड में लेफ्टिनेंट पद पर ट्रैनिंग अकादमी गया बिहार से चयनित हुऐ हैँ,रितिक की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है,रितिक भारद्वाज की प्रारंभिक शिक्षा सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल कसौली से हुई है,उसके बाद उन्होने जे०पी० यूनिवर्सिटी वाकना घाट सोलन से कंप्यूटर साइंस में B.Tech पास की उनके पिता डॉ सुरेंदर कुमार शर्मा सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है,जबकि माता अनुपम शर्मा निजी मेडिकल कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर सेवाएं दे रही है।

रितिक ने अपनी इस सफलता का श्रय अपने माता,पिता,अपने दादा बह्रमानद शर्मा दादी शांता शर्मा और चाचा पंकज शर्मा सहित अपने शिक्षकों को दिया है,रितिक ने युवा पीढ़ी को संदेश दिया है कि अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करते हुए उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करें।

