
अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बसंतपुर के कहडोग गांव की प्रगति ठाकुर ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर जिला सोलन सहित पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है,प्रगति ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त कर ये उपलब्धि हासिल की है,बीते आठ मार्च को चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड में 113 पुरुष और 24 महिला कैडेट्स भारतीय सेना की विभिन्न शाखाओं में शामिल हुए,इस दौरान प्रगति ठाकुर को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है।

प्रगति के पिता बालक राम ठाकुर भी भारतीय सेना से सेवानिवृत हुए हैं जबकि माता मीना ठाकुर गृहिणी है।अभिभावकों ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है,प्रगति ठाकुर ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को दिया है,प्रगति ठाकुर ने युवा वर्ग को संदेश दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।इसलिए युवा पीढ़ी अपने जीवन के लक्ष्य को तय करे और लक्ष्य को हासिल करने के लिए खूब मेहनत करें।

