
मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं,आंखें ठीक कर सकता हूं पर रोशनी नहीं दे सकता,अब हिमाचल प्रदेश एवं देश की कांग्रेस को कुछ दिखता नहीं है तो उसमें हमारी क्या गलती है।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन के दौर से गुजर रही है,कांग्रेस पार्टी कार्यकर्त्ताओं की नहीं केवल भाई,बहन और माता की पार्टी बनकर रह गई है,कांग्रेस पार्टी के पास किसी भी प्रकार का सिद्धांत नहीं है।नड्डा ने कांग्रेस पार्टी के आगे सवाल रखा की क्या वह महात्मा गांधी,सरदार पटेल एवं सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चल पाई?इस दौरान जनसभा में बैठे लोगों ने ऊंचे स्वर में कहा नहीं।

मकान एवं सड़क निर्माण के लिए भेजा पैसा तनख्वाह एवं पैंशन देने में किया इस्तेमाल।
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि हमने केंद्र से पैसा मकान एवं सड़क निर्माण के लिए भेजा लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने उस पैसे को तनख्वाह एवं पैंशन देने में इस्तेमाल किया।उन्होंने यह भी कहा कि अगर सत्ता गलत हाथों में जाती है तो ऐसा ही होता है।उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अनपढ़ के अनपढ़ ही हैं।केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल में एम्स,पीजीआई सैटेलाइट सैंटर,चार मेडिकल कॉलेज,मदर एंड चाइल्ड अस्पताल,कैंसर सैंटर,सुपर स्पैशलिटी ब्लॉक का भी जिक्र किया।

जगत प्रकाश नड्डा ने दावा किया कि जब-जब भाजपा सत्ता में आई तभी जनजीवन में सुधार आया।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज से पहले राष्ट्रपति भवन चंद लोगों के लिए होता था,पर आज राष्ट्रपति भवन में भारत बसता है।उन्होंने पद्मश्री विजेता हरीमन भाई को टोपी शॉल पहनकर सम्मानित भी किया।उन्होंने कहा कि आज पद्मश्री किसको मिले यह जनता चुनती है न कि सरकार।जेपी नड्डा ने कांग्रेस से पूछा क्या आपदा के समय कांग्रेस का कोई बड़ा नेता हिमाचल प्रदेश आया?उन्होंने कहा कि पूरे समय कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता हिमाचल प्रदेश घूमने-फिरने आते हैं पर आपदा के समय किसी भी प्रकार का हाल-चाल जानने यह नेता हिमाचल प्रदेश नहीं आए,अपितु मैं,अनुराग ठाकुर एवं जयराम ठाकुर तीन-तीन बार जनता के समक्ष गए और केंद्र से आपदा के लिए धनराशि भी लेकर आए।

हिमाचल में मुर्गों-समोसों पर जांच।
जेपी नड्डा ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार राम भरोसे चल रही है,हिमाचल में क्या समय आ गया है कि कभी मुर्गे और कभी समोसे पर जांच बैठाई जाती है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल विनाश की कहानी लिख सकती है और भाजपा हमेशा विकास की कहानी लिखती है।जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आयुष्मान भारत के अंतर्गत 355 करोड़ रुपए अभी भी देनदारी है,साथ-साथ यह सरकार हिमकेयर जैसी उत्तम योजना भी प्रदेश में नहीं चला पा रही है।पीजीआई में हिमकेयर के 14.5 करोड़ का भुगतान होने को है।इसको लेकर हमने विभाग को एक पत्र लिखने को भी कहा है कि यह योजना चलती रहे बंद न हो।

